Hapur Khabarwala 24 News Hapur: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए गठित सचल दस्ते / कमेटी का यह दायित्व होगा कि संबंधित तहसील क्षेत्र में फसल अवशेष प्रबंधन संबंधित कार्यों की समीक्षा कर फसल अवशेष जलाए जाने की घटनाओं को रोकने की रणनीति बनाकर कार्य करेंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार गठित कमेटी के साथ बैठक कर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि खेतों में पराली जलाए जाने को रोके जाने हेतु सेटेलाइट से नजर रखी जाए। फसल अवशेष की घटनाओं की सूचना उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी संबंधित तहसीलदार को अपनी टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे और तहसीलदार कृषि विभाग एवं लेखपाल से प्राप्त सूचना की प्रारंभिक जांच कर पर्यावरण को हो रही क्षतिपूर्ति की वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि किसानों द्वारा अपने खेतों में परली जलाकर पर्यावरण को दूषित किया जाता है तो उन पर शासन द्वारा निर्धारित कर की दर से वसूली की जाएगी। उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के विरुद्ध अर्थ दंड इत्यादि की कार्रवाई के प्रावधानों से भी किसानों को अवगत कराया जाए। यह समिति विकास खंडवार तथा तहसीलवार भी बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों की बैठक कर फसल अवशेष प्रबंधन योजना के प्रति लोगों को जागरूक करें और सभी उप जिलाधिकारी किसानों द्वारा ज्ञापन लेते समय उन्हें जागरूक करने हेतु इस योजना से अवगत करा दें।
यह रहे मौजूद
बैठक में जिला विकास अधिकारी,उप कृषि निदेशक हापुड, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी , भूमि संरक्षण अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।