Hapur Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ में गढ़ रोड पर स्थित चौधरी किराना स्टोर में बदमाशों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कूमल कर दुकान में दाखिल हुए चोरों ने काजू, पिस्ता, बादाम, घी, तेल, सिगरेट आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर गल्ले में रखी करीब आठ से दस हजार रुपए की नकदी और दान के लिए एकत्र किए गए पांच हजार रुपए समेत करीब सवा लाख का माल लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ देहात थाने क्षेत्र में गढ़ रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हाजी कालू खान ततारपुर वालों की चौधरी किराना स्टोर के नाम से दुकान है, जो कुछ समय पहले ही खुली है। गुरुवार की रात हाजी कालू खान दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। जब वह शुक्रवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है। जैसे ही वह दुकान के पिछले हिस्से में पहुंचे तो दीवार में एक बड़ा कूमल देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में दुकान के संचालक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। दुकान संचालक का कहना है कि चोरों ने करीब सवा लाख रुपए की चोरी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।