खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर: कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरादपुर जनुपुरा में चोरों ने एक घर से लाखों रूपये के जेवर, हजाराें की नकदी और कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों के पद चिंह के आधार पर करीब तीन घंटे तक जंगल में कंबिग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मुरादपुर जनुपुरा निवासी दीपक त्यागी ने बताया कि शनिवार रात को परिवार के लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। रात करीब तीन बजे उनकी आंख खुली तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है । कमरे में पहुंचे तो देखा कि वहीं सामान बिखरा पड़ा है जबकि संदूक का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से करीब दो लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर, 21 हजार की नगदी, तथा महंगे कपड़े आदि चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पीड़ित परिवार ने पुलिस के साथ आस पास के जंगल में बदमाशों के पैरों के निशान के आधार पर कंबिग की परंतु कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।