खबरवाला न्यूज 24 पिलखुवा: कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बंद पड़े एक मकान से पचास हजार रुपये और आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित घास मंडी निवासी शिवम किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। परिवार के अन्य लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए घर का ताला लगाकर गए थे। बताया गया कि इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां रखे पचास हजार रुपये और आभूषण चोरी कर लिए। वापस लौटने पर वारदात के बारे में जानकारी हो सकी। इसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है