Khabarwala24 News Hapur : मात्र 600 रुपये के लेनदेन के मामले व्यक्ति को गोली मारने पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रामलील मैदान के पास रामगढ़ी में पैसों के लेनदेन को लेकर गोली चलाने वाले आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियोें को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि फरार अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या था मामला
गांव रामगढ़ी निवासी अमित ने पुलिस को बताया था कि करीब तीन माह पहले उसने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली के बंटी से 600 रुपये उधार लिए थे। किसी कारणवश पीड़ित उसके रुपये वापस नहीं कर पाया। शुक्रवार दोपहर आरोपी बंटी ने कॉल कर पीड़ित को दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में बुलाया। जहां वह अपने तीन साथियों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान बंटी ने रुपयों का तगादा करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित पर गोली चला दी।
पीड़ित ने बताया कि दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई। हाथ में छर्रे लगने से पीड़ित घायल हो गया। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित अपने घर पहुंचा। इसके बाद वह पत्नी के साथ शिकायत करने नगर कोतवाली के लिए जा रहा था। इस दौरान पीछा करते हुए आरोपी भी वहां पहुंच गया। रास्ते में आरोपी ने दोबारा पीड़ित पर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम चितौली थाना हाफिजपुर निवासी हरेंद्र, अफसार, मोहल्ला मजीदपुरा थाना कोतवाली हापुड़ निवासी गुफरान को गिरफ्तार किया है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। गुरफान पर तीन,अफसार पर छहऔर हरेंद्र पर तीन मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपियों के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
`