खबरwala 24 न्यूज पिलखुवा: पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शराब के ठेकों में कूमल कर शराब चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई शराब और फर्जी नंबर प्लेट लगी बुलेरो कार और अवैध हथियार बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस टीम सिखेड़ा वाले बम्बे की पुलिया पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध बुलोरो आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देख बुलेरों सवारों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी शराब के ठेकों में कूमल कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा हिंदुवान निवासी राजकुमार, ग्राम शाहपुर फगौता निवासी धर्मराज, ग्राम कुराली थाना जानी जनपद मेरठ निवासी विक्की हैं। आरोपियों के कब्जे से 21 पेटी देशी शराब, दो पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों यह शराब पिलखुवा और कपूरपुर स्थित शराब के ठेकों से चोरी की थी। पूछताछ में आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।