खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला रफीकनगर में दो जर्जर खंभे टूटकर गिर गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में ऊर्जा निगम के विरुद्ध रोष व्याप्त है। मोहल्ले में कई घरों की विद्युत आपू्र्ति रविवार सुबह तक बंद रही। मोहल्लावासियों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी खंभों की मरम्मत नहीं कराई गई।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोहल्ले से ऊर्जा निगम की विद्युत तारें खंभों के जरिए होकर गुजर रही हैं। लोहे के खंभे गल चुके हैं। कोई हादसा न हो, इसको लेकर पूर्व में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। आए दिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण शनिवार की दोपहर के समय दो जर्जर विद्युत खंभे टूटकर गिर गए।
खंभे के नीचे की ओर खड़ी दयावती उर्फ गुजरी के भी चोट लगी। खंभे का एक हिस्सा उनके सिर पर लगा। जबकि वहां से गुजर रहे दो राहगीरों अन्य लोगों के चोटें आई हैं। इस हादसे की सूचना मिलने पर विद्युत निगम की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को चालू करने के प्रयास शुरू किए।
मोहल्ला निवासी इरफान का कहना है कि मोहल्ले में अन्य खंभे भी बुरी हालत में हैं। शिकायत करने के बाद निगम के अफसर इन्हें नहीं बदलवा रहे हैं। उन्होंने जर्जर खंभों को जल्द बदलवाने की मांग की है।