खबरवाला न्यूज 24 हापुड़: दिल्ली में सीएए /एनआरसी दंगे के दौरान आरोपी शाहरूख को अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले बाबू वसीम गिरोह के तीन हथियार तस्करों को बाबूगढ़ थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी टीम को जानकारी मिली कि कई लोग वहां आकर हथियारों की डिलिंग और सप्लाई करते हैं। उसी के तहत बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बछलौता नहर पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल्ली एनसीआर के आसपास जितने भी शहर है मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ सभी शहरों में अवैध हथियार सप्लाई करते थे और कई अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जो हथियारों को बनाते हैं और आगे बेचते हैं। उनकी तलाश कराई जा रही है।
यह किया बरामद
पुलिस ने दो पिस्टल (मय मैगजीन) 8 तमंचे, एक मोटरसाइकिल,एक स्कूटी बरामद की है।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खिजर उर्फ मोनू पुत्र मुस्तकीम निवासी करीमनगर मेरठ, जमशेद पुत्र इदरीश निवासी न्यू इस्लाम नगर मेरठ तथा नौखैज पुत्र नईम निवासी दरियागंज मेरठ है। गिरफ्तार किए गए मोनू के खिलाफ चार मुकदमे, जमशेद के खिलाफ दो तथा नौखैज के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों पर मेरठ और हापुड़ में हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम आदि के करीब आधा दर्ज मुकदमें दर्ज हैं।
हथियार तस्करी के मामले में पहले भी आ चुका है गिरोह का नाम
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली में सीएए /एनआरसी दंगे के दौरान आरोपी शाहरूख को अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले बाबू वसीम गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने बताया कि शाहरूख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस पर पिस्टल तानी थी।