Wednesday, October 16, 2024

Thrill Of The Last Over ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली दिल तोड़ने वाली हार, पांच विकेट शेष रहते 6 गेंदों पर 14 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Thrill Of The Last Over भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार मिली है। टीम इंडिया 6 गेंदों पर 14 रन नहीं बना सकी जबकि उसके 5 विकेट सुरक्षित थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अर्धशतक जड़कर एक छोर पर खड़ी रही।

जबकि दूसरे छोर से भारत ने आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग के इस मैच को 9 रन से जीतकर शान से सेमीफाइल में एंट्री की है। वहीं भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब सोमवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन बनाए (Thrill Of The Last Over)

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। उसे पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा। ओपनर शेफाली वर्मा को 20 के स्कोर पर एशले गार्डनर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद 39 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी पवेलियन लौट गईं। मंधाना ने 6 रन बनाए। भारत ने जेमीमा रॉड्रिग्स का विकेट 47 के स्कोर पर गंवाया। जेमीमा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 54 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 151 रन बनाए (Thrill Of The Last Over)

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह में खेले गए ग्रुप ए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंची जिसमें सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा और एलिसे पैरी ने 32-32 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को एक एक विकेट मिला।

रेणुका सिंह ने लगातार दो विकेट निकाले (Thrill Of The Last Over)

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही ओवर में दो झटके मिले। भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटककर अच्छी शुरुआत कराई। रेणुका की लेंथ गेंद को बैकफुट से खेलने के प्रयास में बेथ मूनी (02) आउट हुईं। ऑलराउंडर राधा यादव ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते बैकवर्ड प्वांइट पर कमाल का कैच लपका। अगली गेंद पर रेणुका ने जॉर्जिया वारेहैम को एलबीडब्ल्यू आउट कर खाता भी नहीं खोलने दिया।

हैरिस-मैकग्रा ने की अर्धशतकीय साझेदारी (Thrill Of The Last Over)

हैरिस और मैकग्रा ने संभलकर खेलते हुए रन गति बढ़ाई। दोनों ने 54 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी की। राधा की गेंद पर मैकग्रा स्टंप आउट हुई जिन्होंने चार चौके से 26 गेंद में 32 रन बनाए।

कुछ ही देर में दीप्ति शर्मा ने हैरिस की पारी का भी अंत किया और ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन पर अपना चौथा विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने रनों का शतक पूरा ही किया था कि एशले गार्डनर (06) पूजा वस्त्राकर की शॉर्ट गेंद पर राधा को कैच दे बैठीं। पैरी ने 32 रन जोड़े पर वह दीप्ति का दूसरा शिकार हो गईं।

भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी थी (Thrill Of The Last Over)

भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए एस सजना की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया लेकिन मैच शुरू होने से तुरंत पहले भारत को एक और बदलाव करना पड़ा क्योंकि अभ्यास के दौरान आशा शोभना चोटिल हो गईं जिससे राधा यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली। टीम ने दो बदलाव करते हुए ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन को अंतिम एकादश में जगह दी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!