Khabarwala 24 News New Delhi : Thrilling Last Over दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात को हराने में कामयाब रही, लेकिन फैंस के लिए यह मुकाबला किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से अंतर से पटखनी दी। गुजरात के सामने जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य था, लेकिन मिलर, साई सुदर्शन और आखिरी में राशिद खान की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना सकी।
3 डॉट गेंदों ने बिगाड़ दिया GT का खेल (Thrilling Last Over)
गुजरात की टीम इस मुकाबले में भले ही हार गई हो लेकिन उनसे फैंस को एक और करामात देखने को मिली। अंतिम ओवर में राशिद खान ने मैच पलट ही दिया था, लेकिन 3 डॉट गेंदों ने खेल बिगाड़ दिया। आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर राशिद खान थे और गेंद मुकेश कुमार के हाथों में थी। राशिद इस तरह के कारनामे पहले कर चुके हैं इसलिए गुजरात को भरोसा था कि वह इतनी आसानी से तो हार नहीं मानेंगे।
DC vs GT IPL मैच का आखिरी ओवर (Thrilling Last Over)
20वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद ने स्नैक शॉट काउ कॉर्नर की ओर खेला और चौका बटोर लिया।
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी राशिद ने चौका मारा। इस बार राशिद ने गेंद एक्सट्रा कवर की ओर मारी।
मुकेश कुमार दबाव में थे, लेकिन तीसरे गेंद पर गेंदबाज ने वापसी की और आउटसाइड ऑफ स्टंप के फुल टॉस गेंद डाली जो डॉट गेंद थी। राशिद ने नो बॉल के लिए रिव्यू किया लेकिन रिप्ले के बाद इसे लीगल बॉल करार दिया गया।
मुकेश की चौथी गेंद को राशिद ने डीप मिड विकेट पर मारी जहां उन्हें कोई रन नहीं मिला।
मुकेश ने 5वीं गेंद वाइड यॉर्कर डाली लेकिन करामाती खान ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया।
अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन और सुपर ओवर के लिए 4 रन की दरकार थी। राशिद आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके और दिल्ली ने यह मुकाबला 4 रन से अंतर से जीत लिया।