Tiger3 Khabarwala 24 News New Delhi: बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’, ‘जवान’ के गर्दा उड़ाने के बाद समय आ गया है ‘टाइगर’ के आने का। क्योंकि सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शन, ड्रामा, थ्रिल और रोमांस के तड़के से भरपूर टाइगर 3 से सलमान खान गदर मचाने के लिए तैयार है।
ट्रेलर आया फैंस को पसंद
टाइगर 3 के ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया है। सलमान का एक्शन को देख फैंस इंप्रेस्ड हो गए हैं। अविनाश सिंह राठौर और जोया की फिल्म में इस बार विलेन होंगे इमरान हाशमी। ट्रेलर से इमरान का फर्स्ट लुक सामने आया है। विलेन के अवतार में सलमान खान से पंगा लेते हुए उन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है। सोशल मीडिया पर मूवी के ट्रेलर को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर में सलमान का काफी एक्शन में दिखे। कटरीना के एक्शन सीन्स इंप्रेसिव हैं। इस बार टाइगर के देश और परिवार पर खतरा है। टाइगर यानी अविनाश राठौर को हराने के लिए उसके नए दुश्मन (इमरान हाशमी) ने शातिर चाल चली है, टाइगर को गद्दार करार दिया गया है। अपने देश और मुल्क को बचाने के लिए टाइगर कैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है। जिसकी झलक आपने ट्रेलर में देख ली है।
यशराज फिल्म्स का अभी तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट !
यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ और 2017 में रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ का सीक्वल है। फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है। इसे यशराज फिल्म्स का अभी तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट कहा जा रहा है । फिल्म में रेवती, रिद्धि डोगरा, रणवीर शौरी, कुमुद मिश्रा, विशाल जेठवा भी अहम रोल में दिखेंगे। फैंस के लिए मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज भी रखा है। सलमान की इस फिल्म में उनके करीबी दोस्त शाहरुख खान का कैमियो होगा।
टाइगर 3 (यशराज फिल्म्स) के स्पाई यूनिवर्स की 5 वीं फिल्म है। इससे पहले आई फिल्मों में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान शामिल हैं।स्पाई यूनिवर्स की तरफ से और भी धमाकेदार फिल्में पाइपलाइन में हैं, जैसे वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान। सबसे कमाल की बात यह है कि स्पाई यूनिवर्स की यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं। फैंस को टाइगर 3 से भी बॉक्स ऑफिस वंडर की उम्मीद है।
क्या सलमान खान के लिए संजीवनी बनेगी टाइगर 3?
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। रेस ३, भारत, दबंग 3, राधे, किसी का भाई किसी की जान को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने पसंद नहीं किया। इसी साल आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ठंडा रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में टाइगर 3, जो कि एक हिट फ्रेंचाइजी से है, दर्शकों के बीच फिर से सलमान का चार्म लौटाने का दम रखती है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
दीवाली पर करने वाले हैं धमाका
अधिकांश ईद पर आने वाले सलमान इस बार दीवाली पर धमाका करने वाले हैं। उनकी ये मूवी हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में 12 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। ट्रेलर देखने के बाद तो फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।