Khabarwala 24 News New Delhi: Salaar Part 2 प्रभास स्टारर की सालार: पार्ट 1 – सीज़फ़ायर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से काफी तारीफ मिली है और इसी के साथ सालार ने बंपर ओपनिंग की है। उधर सालार के क्लाइमेक्स को डायरेक्टर ने ऐसे मोड़ पर रोका है लोग इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि सालार के लास्ट क्रेडिट में इस फिल्म के दूसरे पार्ट का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है। आइए जानते हैं ‘सालार पार्ट 2’ किस नाम से रिलीज होगी।
‘सालार पार्ट 2’ का टाइटल हुआ रिवील (Salaar Part 2)
सालार का एक पार्ट रिलीज हो चुका है और अब इसका दूसरा पार्ट आएगा। साल शुरुआत में फिल्म के टीज़र रिलीज़ के दौरान ही यह अनाउंस कर दिया गया था। वहीं पार्ट 1 के लास्ट क्रेडिट में फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है। सालार: पार्ट 2 का टाइटल शौर्यांग पर्व है। आपको बता दें कि शौर्यांग वह कबीला है जिससे प्रभास का किरदार देवा संबंधित है। फिल्म का दूसरा भाग में देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज) कैसे उसका दुश्मन बन गया।
पहले दिन ‘सालार’ ने की बंपर ओपनिंग (Salaar Part 2)
पिछली कईं फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद प्रभास ने ‘सलार से बेहद शानदार कमबैक किया। एक्टर की इस फिल्म का दर्शकों ने दिल खोलकर वेलकम किया। इस एक्शन थ्रिलर का क्रेज फैंस के सिर इस कदर चढ़ा कि इसे फर्स्ट डे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं और सोशल मीडिया पर तो प्रशांत नील की डायरेक्शन फिल्म की खूब तारीफ हुई। वहीं अब ‘सालार की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ सहित इन फिल्मों को ‘सालार’ ने चटाई धूल (Salaar Part 2)
सालार ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग कर पठान, जवान, डंकी सहित कईं फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी के साथ प्रभास की फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इन फिल्मों के डे वन कलेक्शन कि बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है। जवान की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़ रही थी। पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। एनिमल की पहले दिन की कमाई 54.75 करोड़ रही, केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘सालार’ स्टार कास्ट (Salaar Part 2)
सालार को केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की हर जगह काफी तारीफ हो रही है।