KHABARWALA24 NEWS Simbhaoli (HAPUR) : सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर निवासी सोनू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गुड्डु, सोविन्द्र, मीनू व सतपाल निवासी ग्राम गाबडी थाना परीक्षतगढ़ जिला मेरठ ने उसकी भतीजी कशिश को गत 19 जनवरी को अगवा कर ले गए। इस संबंध में उसने सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि नौ अप्रैल की 11 बजे गुड्डु अपने साथ सोविन्द्र, मीनू, सतपाल व अन्य 3-4 अज्ञात लोगों के साथ तमंचा व लाठी डंडे लेकर उसके घर के अन्दर घुस आए और गन्दी गन्दी गाली देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा, लेकिन उसने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया । आरोप है कि गुड्डु ने तमंचा उनके कान पर लगा दिया। जिससे उसकी चीख निकाल गई। सोविन्द्र व मीनू ने उसको पकड़ लिया और सतपाल ने लाठी डंडे से वार किया। इस कारण उसके गंभीर चोट आई है। लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। इस संबंध में सिंभावली पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।