Khabarwala 24 News Hapur: Toll Plaza देश भर में एक अप्रैल से वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ने वाला है। इसका कारण टोल प्लाजा का शुल्क बढ़ाया जाना है। इसको लेकर फैडरेशन आॅफ आॅल इंडिया व्यापार मंडल देश भर में इसका विरोध करेगा और सरकार को भी ज्ञापन सौंपकर इस शुल्क को न बढ़ाए जाने की मांग की जाएगी।
माल भाड़े पर दिखाई देगा असर (Toll Plaza)
फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि देशभर में टोल टैक्स की दरों को एक अप्रैल से बढ़ाया जाएगा। इससे आम आदमी के साथ साथ व्यापारियों को भी दिक्कत होगी, क्योंकि सड़क मार्ग देश की आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए एक लाइफ लाइन का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि पहले ही टोल टैक्स की दरें इतनी अधिक है कि माल भाड़े पर इसका बड़ा असर दिखाई देता है। कई जनपदों में तो दो से तीन तक टोल प्लाजा हैं।
आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर (Toll Plaza)
अग्रवाल ने बताया कि टोल दरें बढ़ने से ट्रकों, मिनी ट्रकों, स्कूली बस, कार, टैक्सी आदि के भाड़े बढ़ जाएंगे। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल राष्ट्रीय स्तर पर इस बढोत्तरी का विरोध करेगा तथा सरकार के प्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से इसे वापस लेने की मांग की जाएगी। यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।