tomato price Khabarwala24 News Varanasi: टमाटर की महंगाई की मार को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने का प्रयास किया। वाराणसी में टमाटर की महंगाई पर सपा कार्यकर्ता ने रविवार को विरोध जताया। एक टमाटर की दुकान पर जाकर बैठ गए और उसके सामने दो बाउंसर खड़े कर दिए। इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसी वीडियो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया।
भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे. pic.twitter.com/k1oGc3T5LN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे। दूसरी तरफ, देर रात पुलिस और नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने दुकानदार व उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद सपा प्रमुख ने ट्वीट करके सब्जी दुकानदार को छोड़ने की मांग रखी।
बताया गया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी रविवार को लंका के नगवां क्षेत्र में गए और एक सब्जी की दुकान पर विक्रेता बनकर बैठ गए। टमाटर बेचना शुरू किया और उसकी सुरक्षा में बाउंसर खड़ा कर दिया। इस बीच दुकान पर पोस्टर चस्पा किया और लिखा कि महंगाई की मार। टमाटर और मिर्च को न छुएं। पहले पैसा दें, फिर टमाटर लें।