Khabarwala 24 News Hapur: Tool Plaza वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। नए वित्तीय वर्ष में वाहन चालकों को अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ेगी। एनएच 9 पर स्थित छिजारसी टोल, गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाबक्शपुर टोल व एनएच 334 पर कुराना टोल पर भी दरों में करीब पांच प्रतिशत तक इजाफा होने की उम्मीद है। एेसे में छोटे से जिले में तीन टोल प्लाजा होने के कारण यहां के लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। नई दरें 31 मार्च की आधी रात 12 बजे से लागू हो सकती है।
क्या हो सकते हैं टोल की नई दरें (Tool Plaza)
परिवहन मंत्रालय के नियमानुसार एक बार फिर नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से वाहन स्वामियों की जेबों पर अब सीधा असर पड़ेगा। वाहन चालकों को जिले में तीनों टोल प्लाजा पर पांच प्रतिशत टैक्स की बढोत्तरी हो सकती है। हल्के वाहनों पर एक तरफ से आने जाने में पांच से दस रुपये अधिक देने होंगे।
31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। हालांकि अभी नई दरें जारी नहीं हुई है। लेकिन पांच प्रतिशत बढ़ोतरी होती है तो छिजारसी टोल पर हल्के छोटे वाहनों को 165 के बजाय करीब 173 रुपये, दोनों ओर से 245 रुपये के बजाय करीब 257 रुपये देने पड़ सकते हैं। हल्के व्यवसायिक वाहनों को एक ओर से पास करने के लिए 265 के बजाय करीब 278 व दोनों ओर से 395 के बजाय करीब 414 रुपये देने पड़ सकते हैं। बस ओर ट्रक को एक ओर से 551 व दोनों ओर से करीब 913 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। लेकिन छोटे वाहनों का मासिक पास 330 रुपये का ही बनेगा।
कुछ दिन बाद जारी होगी निर्धारित सूची (Tool Plaza)
वहीं बुलंदशहर रोड पर कुराना टोल पर एक तरफ से जाने में हल्के छोटे चार पहिया वाहनों को 105 रुपये के बजाए करीब 110 रुपये व दोनों ओर से 168 रुपये देने पड़ सकते हैं। छोटे व्यवसायिक वाहनों को एक ओर से 173 व दोनों ओर से करीब 257 रुपये देने पड़ सकते हैं।
ट्रक और बस के लिए एक ओर से 362 व दोनों ओर से 540 रुपये देने पड़ेंगे। स्थानीय वाहनों के लिए मासिक पास 330 के बजाय 346.50 रुपये हो सकता है। गढ़ टोल प्लाजा पर भी पांच प्रतिशत टैक्स बढ़ाने की उम्मीद है। हालांकि निर्धारित शुल्क की सूची कुछ दिन बाद जारी होगी।
क्या कहते हैं प्रबंधक
कुराना टोल के प्रबंधक कोकब तोमर के अनुसार 31 मार्च की अाधी रात से पांच प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ने की संभावना है। हालांकि सूची जारी होने के बाद ही सही शुल्क की जानकारी दी जाएगी।