Khabarwala 24 News New Delhi :Toothpaste Truth & Myth गांव हो या शहर लोग सुबह उठते ही सबसे पहला काम दांतों की सफाई करते हैं। इसके लिए टूथपेस्ट ही सबसे सरल और एकमात्र जरिया है। सोशल मीडिया पर टूथपेस्ट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस पर बने पट्टियों के रंग के आधार पर उसमें मिलाए जाने वाली चीजों का वर्गीकरण किया जाता है। टूथपेस्ट पर सबसे नीचे की ओर अमूमन चार रंगों की पट्टियां दिखती हैं।
Toothpaste Truth & Myth किसी पर लाल रंग की छोटी सी पट्टी होती है तो किसी पर हरी, काली या फिर नीली रंग की पट्टी होती है। टूथपेस्ट की यह पट्टियां उन चीजों के बारे में इशारा करती हैं, जिनका इस्तेमाल बनाने में किया जा रहा है।
क्या है पट्टियों का मतलब (Toothpaste Truth & Myth)
Toothpaste Truth & Myth आपके टूथपेस्ट पर हरे रंग की चौकोर पट्टी बनी है तो इसका मतलब है कि यह पूरी तरह नेचुरल चीजों से बना है।
Toothpaste Truth & Myth नीली पट्टी लगा हुआ टूथपेस्ट है तो समझ लीजिए कि इसमें नेचुरल चीजों के साथ मेडिकेशन वाली चीजें भी मिली हैं।
Toothpaste Truth & Myth लाल पट्टी वाले टूथपेस्ट को नेचुरल और केमिकल से मिलाकर बनाने का दावा किया जा रहा है।
Toothpaste Truth & Myth अगर टूथपेस्ट पर काली पट्टी बनी है तो इसका मतलब है कि यह सिर्फ केमिकल से बना हुआ प्रोडक्ट है।
एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई (Toothpaste Truth & Myth)
इस बारे में जब दांतों के डॉक्टर और एक्सपर्ट से बात की गई तो कुछ ही सच सामने आया। उनका कहना है कि इन पट्टियों का टूथपेस्ट में इस्तेमाल की गई चीजों से कोई लेनादेना नहीं है। यह सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग को आसान बनाने के लिए है। दरअसल, प्रोडक्शन के दौरान मशीनों को स्कैन करने के लिए यह रंग बिरंगी पट्टियां लगाई जाती हैं। मशीनों में लगे स्कैनर इन पट्टियों से ही पता करते हैं कि इस टूथपेस्ट की ट्यूब को कहां से काटना है। बस इन पट्टियों का इतना ही मतलब है। रही बात टूथपेस्ट में इस्तेमाल चीजों की जानकारी की तो इस बारे में पैकिंग पर ही पूरी डिटेल दी जाती है।