Khabarwala 24 News New Delhi : Top 10 Cars September सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। 5 मॉडल इस लिस्ट में शामिल रहे। हालांकि, सितंबर में जिस कार ने बाजी पलटी उसका नाम मारुति अर्टिगा है। पिछले महीने इस 7-सीटर की कुल 17,441 यूनिट बिकीं। इस तह उसने अगस्त की बेस्ट सेलर ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, टॉप-10 में दबदबा रखने वाली टाटा पंच 9वीं पोजीशन पर पहुंच गई।
लिस्ट से बाहर मारुति डिजायर (Top 10 Cars September)
टॉप-10 कारों में मारुति अर्टिगा की 17,441 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 16,241 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 15,902 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 15,322 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की 14,438 यूनिट, मारुति बेलेनो की 14,292 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 13,874 यूनिट, मारुति वैगनआर की 13,339 यूनिट, टाटा पंच की 13,711 यूनिट और मारुति ईको की 11,908 यूनिट बिकीं। टॉप-10 की लिस्ट में ईको की एंट्री हो गई। वहीं, मारुति डिजायर लिस्ट से बाहर हो गई।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Top 10 Cars September)
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (Top 10 Cars September)
अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।