Saturday, July 6, 2024

Top 5 SUVs Available आपका पूरा पैसा वसूल कर देंगी 8 लाख से कम में मिलने वाली टॉप-5 SUVs, 20kmpl का माइलेज और गजब के फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Top 5 SUVs Available एक भरोसेमंद एसयूवी ढूंढना बेशक कठिन काम हो सकता है, जोकि आज के बाजार में आपकी जरूरत और बजट दोनों को पूरा करने वाली हो। हालांकि, बााजार में ऐसे कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो आपके बजट को बिना बिगाड़े शानदार फीचर्स के साथ आते हैं इसीलिए, आज हम यहां 8 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 5 एसयूवी की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में सभी एसयूवी वाकई में पैसा वसूल कारें हैं।

1. रेनो काइगर | कीमत- 5,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) | Top 5 SUVs Available

रेनो काइगर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस और आराम मिलता है। इसमें एक्सट्रोनिक CVT और 5-स्पीड EG-R AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। रेनो काइगर को ग्लोबल NCAP द्वारा एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल मिली है।

ये 4 एयरबैग के साथ-साथ ड्राइवर के लिए प्री-टेंशनर और लोड-लिमिटर वाले सीटबेल्ट के साथ आती है। काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बजट-फ्रेंडली पेशकशों में से एक है। इसका मेटेंनेंस भी महंगा नहीं है। यह एसयूवी न केवल बेहतर प्रदर्शन और स्पोर्टी ड्राइव का एक्सपीरियंस देती है, बल्कि यह 20.62 KM/L की अपने सेगमेंट की सबसे बेहतर माइलेज देने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

2. टाटा पंच | कीमत: 6,12,900 रुपये (एक्स-शोरूम) | Top 5 SUVs Available

यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा की सबसे नई पेशकश है। मात्र 6.63 लाख रुपये की शुरूआती कीमत से शुरू होने वाली पंच मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी या इक्विपमेंट्स से समझौता किए बिना कम बजट में शानदार एसयूवी का अनुभव देती है। इसमें काफी बड़ा स्टोरेज स्पेस भी मिलता है।

कंपनी का दावा है कि टाटा पंच 1 लीटर पेट्रोल में 18.97 किमी. की दूरी तय कर सकती है। फीचर हाइलाइट्स की बात करें तो टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलैंप और बहुत कुछ शामिल है। केवल पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध 1.2-लीटर यूनिट 5-स्पीड मैनुअल के माध्यम से टाटा पंच 86bhp की पावर जेनरेट करती है।

3. हुंडई एक्सटर | कीमत: 6,12,800 रुपये (एक्स-शोरूम) | Top 5 SUVs Available

हुंडई एक्सटर एक और काफी किफायती एसयूवी है, जिसकी कीमत 6.13 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हुंडई एक्सटर 3 पावरट्रेन विकल्पों से लैस है। यह एसयूवी 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ उपलब्ध है।

वहीं, 1.2 लीटर बाई-फ्यूल (दो फ्यूल से चलने वाली) कप्पा पेट्रोल और CNG इंजन से लैस है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। हुंडई एक्सटर 26 सेफ्टी फीचर्स के साथ ग्राहकों को जबर्दस्‍त आत्‍मविश्‍वास देती है। ये एसयूवी वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरा के साथ डैशकैम के साथ आती है, जिसमें फ्रंट और रियर कैमरा, 5.84 सेमी (2.31 इंच) एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड दिया गया है।

4. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स | कीमत: 7,51,000 रुपये (एक्स-शोरूम) | Top 5 SUVs Available

फ्रोंक्स विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एडवांस नेक्‍स्‍ट-जेन पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। इसका प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक वाला बिल्कुल नया 1.0L K-सीरीज बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन उन परफॉर्मेंस पसंद करने वाले लोगों को पसंद आएगा, जो अधिक पावर और जोश चाहते हैं। फ्रोंक्स 10 कलर ऑप्शन में मिलती है, जिसमें मोनोटोन और डुअल-टोन पेंट शेड ऑप्शन भी हैं।

इसके अलावा बेहतर, सेफ्टी, सुविधाजनक और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए फ्रोन्क्स कई सारी टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 22.86 सेमी (9 इंच) एचडी स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स की एक बड़ी सीरीज मिलती है।

5. किया सोनेट | कीमत: 7,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) | Top 5 SUVs Available

किया सोनेट ने अपने शानदार डिजाइन और ढेर सारे फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाई है। इसकी कीमतें अब 8.98 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इसमें पावरट्रेन ऑप्शनों की एक रेंज शामिल है। 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय इसकी स्टाइल को मजबूती देते हैं।

डुअल-टोन केबिन के अंदर कदम रखने पर आपको इस एसयूवी में रिमोट स्टार्ट और साउंड मूड लाइटिंग के अलावा अपने क्लास का सबसे बड़ा टचस्क्रीन मिलता है। सोनेट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलता है, जिसके किनारे एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड डीआरएल लुक को और आकर्षण बनाते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!