Khabarwala 24 News New Delhi : Toyota Fortuner Legender टोयोटा ने हाल ही में अपनी फॉर्च्यूनर लेजेंडर के लिए 4X4 मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। इंडियन मार्केट की पॉपुलर बिग साइज SUV है। खासतौर पर नेताओं और अभिनेताओं को बीच इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
4X4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Toyota Fortuner Legender)
Fortuner Legender का लेटेस्ट 4×4 MT वेरिएंट को 4X4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फॉर्च्यूनर GR-S वेरिएंट के बीच प्लेस किया गया है। घरेलू बाजार में इसे 46.36 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक रूफ ड्यूल-टोन फिनिश के साथ पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत और स्पेसिफिकेशन (Toyota Fortuner Legender)
घरेलू बाजार में फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4×2 AT वेरिएंट की कीमत 44.11 लाख रुपये, 4×4 MT वेरिएंट (लेटेस्ट लॉन्च) की कीमत 46.36 लाख रुपये और 4×4 AT मॉडल की कीमत 48 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम कीमत हैं।
दमदार लुक और रोड प्रजेंस (Toyota Fortuner Legender)
यह एसयूवी दमदार लुक और रोड प्रजेंस के लिए जानी जाती है। इसे आप सिटी और ऑफ-रोडिंग दोनों ड्राइव के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर और लेदर सीट्स जैसे आकर्षक एलिमेंट्स को जोड़े गए हैं।
बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी (Toyota Fortuner Legender)
Toyota Fortuner Legender के केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11 JBL स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जर के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, किक-टू-ओपन पावर टेलगेट, ड्यूल-जोन एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
शानदार ग्राउंड क्लीरयरेंस
वहीं, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर ऑफर किए जाते हैं। इस गाड़ी में 18-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिससे कि शानदार ग्राउंड क्लीरयरेंस मिलता है।
6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
Toyota Fortuner Legender 4X4 MT में 2.8-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 204ps की पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। यह SUV 4X4 सिस्टम से लैस है, जिससे ऑफ-रोडिंग काफी मजेदार हो जाती है।