Khabarwala 24 news New Delhi: Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India टोयोटा भारत ने अपनी एक और नई कार इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस को लॉन्च कर दिया गया है।
टोयोटा इनोवा का ये वेरिएंट इसके GX और VX वेरिएंट के बीच में कहा जा सकता है। इनोवा के GX वेरिएंट से तुलना की जाए, तो GX+ में 14 नए फीचर्स को जोड़ा गया है। ये फीचर लोडेड कार 7-सीटर और 7-सीटर कन्फ्यूगिरेशन में भारतीय बाजार में आई है। वहीं GX वेरिएंट की तुलना में ये कार करीब 1.40 लाख रुपये महंगी है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस भारत में लाॅन्च (Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India)
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा GX+ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस कार में रियर कैमरा, ऑटो-फोल्ड मिरर्स, डैश कैम जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है। इस कार में प्रीमियम फैबरिक सीट का प्रयोग किया गया है। इनोवा क्रिस्टा के इस नए वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। वुडन पैनल्स का इस्तेमाल भी इस कार में किया गया है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के क्या हैं फीचर्स ((Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India))
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में इन नए फीचर्स के जुड़ने के अलावा कई और फीचर्स भी शामिल हैं। इस कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें क्रोम सराउंड ब्लैक ग्रिल लगी है। पायर्सिंग एलईडी हेडलैम्प्स का इस्तेमाल इस कार में किया गया है। वेलकम लैम्प के साथ ये कार स्टाइलिश लुक रखती है।
टाइम व्हीकल ट्रैकिंग का फीचर (Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India)
टोयोटा की इस कार के कनेक्टिविटी फीचर भी शानदार है। इस कार में 20.32 सेंटीमीटर का डिस्प्ले एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। आप अपने स्मार्टफोन के साथ भी इस कार को बेहतर तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए इनोवा क्रिस्टा में वॉल्क टू कार, जियो फेन्सिंग और रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग का फीचर भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स (Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India)
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में लोगों की सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। टोयोटा की इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के G और GX वेरिएंट में 3 एयरबैग का फीचर दिया गया है। वहीं इसके VX और ZX वेरिएंट में 7 एयरबैग का फीचर दिया गया है। टोयोटा के नए वेरिएंट में भी सेफ्टी के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं।
जीएक्स प्लस का पावरट्रेन (Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India)
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के इस नए वेरिएंट के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले वेरिएंट्स जैसा ही पावरट्रेन इस नए वेरिएंट में दिया गया है। इनोवा क्रिस्टा 2.4-लीटर डीजल इंजन के पावरट्रेन के साथ आती है। इनोवा के इस इंजन से 150 HPकी पावर मिलती है और 343 NM का टॉर्क जेनेरेट होता है। इनोवा क्रिस्टा के इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स जोड़ा गया है।
कीमत में हुआ है इजाफा (Toyota Innova Crysta GX+ Launched in India)
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस 7-सीटर गाड़ी के रूप में भी लोगों को मिलेगी और इसका 8-सीटर वेरिएंट भी साथ में लाया गया है। इनोवा क्रिस्टा का जीएक्स वेरिएंट भी 7-सीटर और 8-सीटर दोनों कन्फ्यूगिरेशन में मौजूद है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा GX+ के 7-सीटर मॉडल की कीमत 21.39 लाख रुपये रखी गई है।
वहीं GX वेरिएंट में 7-सीटर मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये कम थी। GX+ के 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये रखी गई है। GX वेरिएंट में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये कम थी।