Khabarwala 24 News New Delhi : Toyota Taisor इंडियन कार मार्केट में एक और नई एसयूवी दस्तक देने वाली है। 3 अप्रैल को जापानी कार कंपनी Toyota Taisor को लॉन्च करेगी। इस कार का मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से खास कनेक्शन है, क्योंकि यह कार फ्रॉन्क्स पर ही बेस्ड होगी। मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत टेजर को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, साझेदारी के तहत टोयोटा और मारुति सुजुकी एक जैसी कारों को अपने-अपने नाम से मार्केट में उतारती हैं। इस बार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मारुति फ्रॉन्क्स पर बेस्ड SUV लाने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी बलेनो और अर्टिगा जैसी कारें टोयोटा को देती है। टोयोटा बलेनो को ग्लैंजा और अर्टिगा को रूमियन के नाम से बेचती है। इससे पहले विटारा ब्रेजा को टोयोटा अर्बन क्रूजर के नाम से बेचती थी।
इसबार टोयोटा देगी काम को अंजाम (Toyota Taisor)
टोयोटा लोकप्रिय एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री करती है, जबकि मारुति इसे इनविक्टो के नाम से बेचती है। दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर एक मिड-साइज एसयूवी भी बनाई हैॉ। आप इसे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के नाम से जानते हैं। फ्रॉन्क्स पर बेस्ड टोयोटा टेजर को हल्के बदलाव के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें नया ग्रिल, नए सिरे से डिजाइन किए हेडलैंप और टेललैंप और बंपर लाभ मिल सकते हैं।
Toyota Taisor : संभावित फीचर्स
टेजर के लिए नए अलॉय व्हील इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। इंटीरियर में शायद ही कोई बड़ा बदलाव हो। दोनों कारों का डैशबोर्ड एक जैसा रह सकता है। हालांकि, टोयोटा की नई एसयूवी के लिए नई अपहोल्स्ट्री मिल सकती है। इसके अलावा टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी पर मारुति फ्रॉन्क्स से ज्यादा वारंटी मिल सकती है। टोयोटा टेजर के फीचर्स भी मारुति फ्रॉन्क्स से मिलते-जुलते हो सकते हैं।
360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (Toyota Taisor)
फ्रॉन्क्स में 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स आते हैं। टेजर की फीचर्स लिस्ट में वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, लेदर व्रैपिंग स्टीयरिंग व्हील और सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABD, ESP, हिल असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल रह सकते हैं।
Fronx से बढ़कर मिलेगी वारंटी? (Toyota Taisor)
टोयोटा टेजर के लिए 1 लाख किमी/3 साल की वारंटी दी जा सकती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर केवल 40,000 किमी/2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। मारुति फ्रॉन्क्स में इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 1.2 लीटर डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल हैं। 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन आते हैं।
Toyota Taisor का सीएनजी वर्जन?
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि टोयोटा टेजर को सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जाएगा या नहीं। बता दें कि मारुति फ्रॉन्क्स में सीएनजी वर्जन आता है। फ्रॉन्क्स के 1.2 लीटर डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ सीएनजी किट मिलती है। सीएनजी मॉडल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, टोयाटा टेजर की कीमत का खुलासा लॉन्च के दौरान ही किया जा सकता है। अपकमिंग एसयूवी के ट्रिम और इंजन ऑप्शन के आधार पर कीमत तय हो सकती है।