Khabarwala 24 News New Delhi : Toyota Urban Cruiser Hyrider अगर आप टोयोटा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। अगस्त खत्म होने में अब चंद दिन ही बाकी है।
ऐसे में इस महीने के बचे हुए दिनों में आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल सकता है। दरअसल, ये कंपनी की पॉपुलर SUVs में से एक है। इसे हाइब्रिड, नियो ड्राइव और CNG ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस SUV पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। आप इसे इस महीने बुक करेंगे तब इसकी डिलीवरी नवंबर तक मिलेगी। हालांकि, वेटिंग पीरियड कार के वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Toyota Urban Cruiser Hyrider)
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG में 1.5 लीटर K-सीरीज इंजन लगा है, जो कि 5500rpm पर 86.63 bhp पावर और 4200rpm पर 121.5Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
SUV के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टोयोटा ने इससे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश किया था। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG में मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। इसका माइलेज 26.6 KM/KG का है। जबकि ग्रैंड विटारा CNG का माइलेज भी इतना ही है।
आई-कनेक्ट सॉफ्टवेयर भी (Toyota Urban Cruiser Hyrider)
हाइराइडर स्ट्रांग-हाइब्रिड में 0.76 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो ARAI सर्टिफाइट 29.97 kmpl का माइलेज देती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-LED हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) मिलता है। इसमें 17-इंच की अलॉय व्हील के साथ टोयोटा का आई-कनेक्ट सॉफ्टवेयर भी मिलता है। जो आपकी ड्राइविंग को आसान बनाने का काम करेगा।