khabarwala24 News Hapur : व्यापारी गोष्ठी में व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को जोरशोर से उठाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का प्राथमकिता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
गोष्ठी में व्यापारियों अतिक्रमण, जाम, आनंद विहार में बाइक सवार युवाओं द्वारा किए जाने वाले स्टंट, चंडी रोड पर गश्त बढ़ाने समेत अनेक समस्याओं से अवगत कराया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) ने कहा व्यापारियों की गाड़ियों एवं बाइक, स्कूटरो को रोककर चालान किए जा रहे हैं। व्यापारियों को बैंक से पैसे के लेन देन के लिए आना-जाना लगा रहता है परंतु शहर से निकलते हुए उन्हें 5-6 जगह पर रोका जाता है । रामलीला ग्राउंड से गढ़ रोड पुल तक लगभग 1 किलोमीटर में 6-7 जगह गाड़ी एवम बाइक को रोककर चालान किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी रखा गया।
बैठक में विजेंदर गर्ग (लोहे वाले), राजेंद्र (आड़ वाले), संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित (छावनी वाले), भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू), व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक बबली , संजय अग्रवाल, व्यापारी नेता अरविंद सर्राफ, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ के महामंत्री राजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल पंसारी, कानूनी सलाकार एडवोकेट विवेक गर्ग,वरिष्ठ मंत्री विपिन सिंघल , उपाध्यक्षसंजय डाबर , मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, संगठन मंत्री नितिन गर्ग , मनीष सिंघल (ट्रक वाले) , दीपक गोयल, मुदित गोयल (बिजली वाले) आदि व्यापारी मौजूद थे।
