Hapur News Khabarwala24News Hapur: पुलिस कार्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को पुलिस व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों ने कांवड यात्रा के दौरान नो एंट्री में जरुरी सामना के वाहनों के प्रवेश की अनुमति मांगी।
ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद होने से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सामान ई बिल पर भेजा जाता है, जिसकी समय सीमा निर्धारित होती है। लेकिन वाहनों को रास्ते में रोक दिए जाने से व्यापारियों को दिक्कते होती है।
कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों को पूर्णतय बंद न कर वन वे किया जाना चाहिए, जिससे जरुरी कार्य प्रभावित न हो। अगर इसके बाद भी सड़कों को पूर्णतय बंद किया जाता है तो जरुरी सामान के वाहनों को शहर में प्रवेश दिए जाने की अनुमति प्रदान की जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सुझाव मांगे। इसके साथ ही व्यापारियों को गार्ड रखने, अपने अपने प्रतिष्ठानों के अंदर व बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह रहे मौजूद
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्र, विजेंद्र पंसारी, विजय अग्रवाल, अशोक बबली, सोनू बंसल, सुमित कंसल, प्रदीप गर्ग, विजेंद्र, अमित, डॉ.रमेश अरोड़ा, मनीष सिंघल आदि मौजूद रहे।