Khabarwala24 News Hapur: व्यापार मंडल के गठन को 50 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापार मंडल का 50 वां स्वर्ण जयंती वर्ष प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इसी क्रम में व्यापार मंडल की रथयात्रा प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में हापुड़ पहुंची । यहां व्यापारियों ने यात्रा का ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।
यात्रा दीवान पब्लिक स्कूल के पास मेरठ रोड, गढ़ रोड़, दादाबाड़ी, नारायणगंज, पक्का बाग चौराहा, चंडी रोड, व्यापार मंडल के मुख्यालय चेंबर ऑफ कॉमर्स मेरठ गेट, सर्राफा बाजार,छोटी मंडी -बड़ी मंडी बाजार बाजाजा, कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा चौराहा, तहसील चौराहे पर स्वागत के पश्चात रथयात्रा मोदीनगर के लिए रवाना हुई ।
व्यापार मंडल के कार्यालय चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों के हितों को जोरशोर से उठाया जाएगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों को जोड़ने का आह्वान किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर संयुक्त हापुड़ उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले) हापुड़ युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष व व्यापारी नेता राजीव गर्ग (दत्तियाने वाले), चेयरमैन अरविंद शर्मा, महामंत्री- अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- सोनू बंसल, अजय मंगल सर्राफा, कपिल विक्की, ईश्वरचंद, अतुल जैन, ज्ञानचंद टोनी, चेतन उसताद, सुनील जैन, हरीश चाचा, उमेश, योगेश, विनोद गुप्ता, मोती बारदाना, अमित मोनू ,सुधीर बिट्टू, मधुर कंसल, मनोज गुप्ता, योगेंद्र मोनू , प्रदीप मंटे, आशु, रवी मोहन, हिमांशु, विवेक, मूलचंद कंसल, लोकेश गर्ग, शुभम गुप्ता, आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।