Traffic Month Khabarwala 24 News Hapur: मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में आज बुधवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ एसपी अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग न करने न करने का आह्वान किया, ताकि सुरक्षित घर पहुंच सके। अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाएं या फिर 112 नंबर पर काल करें ताकि घायल व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके और उसका जीवन बच सके। सहायता करने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि यातायात माह की आज से शुरूआत की गई है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटना में लोगों की मरने और घायलों की संख्या को कम किया जा सके। इस माह में स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम पर विशेष फोकस रखा जाता है। सेमिनार के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जाता है। इसके साथ साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी जाती है।
यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक(Traffic Month)
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शासन के निर्देशों पर नवंबर माह में यातायात सुरक्षा माह प्रारंभ किया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि हम लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने एआरटीओ से अनुरोध किया कि शहर में चलने वाले ई-रिक्शा और टैम्पू का रूट तय किया जाए। इससे शहर की यातायात के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। जीवन की सुरक्षा के लिए और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि लोग न केवल यातायात नियमों का पालन करें बल्कि जितने भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं उसमें भी उनकी सहभागिता बढ़ चढ़कर हो।
जागरूकता रैली निकाली (Traffic Month)
दीवान पब्लिक स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्कूल से शुरू होकर मेरठ तिराहा, तहसील चौपला होते हुए शहर के अनेक स्थानों पर निकाली गई।
यह रहे मौजूद (Traffic Month)
इस अवसर पर सीओ यातायात वरुण मिश्रा, यातायात निरीक्षक अमित सिंह, एआरटीओ रमेश चंद चौबे, एआरटीओ (प्रशासन)छवि सिंह, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, समेत अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन डायट के पूर्व प्राचार्य जयवीर सिंह ने किया।