खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मोदीनगर रोड स्थित बेतस्दा क्रिश्चयन एकेडमी स्कूल में पिछले एक माह से संचालित हो रहे यातायात माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, रोडवेज, गुड सेमेरिटन व बेतस्दा स्कूल के चालक सहित 25 लोगों को रोड सेफ्टी चैपिंयन के रूप में सम्मानित किया गया।
परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि पांच जनवरी से यातायात माह का शुभारंभ हुआ था। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा का मुख्य कारण रोड इंजीनियरिंग, तीव्र गति से वाहन चलाना आदि है। यातायात प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना का सबसे मुख्य कारण तीव्र गति से वाहन चलाना है। यदि सड़क हादसों से बचना है तो नियमों का पालन सभी को करना होगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश पर समापन अवसर पर कुल 25 लोगों को रोड सेफ्टी चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी, टीएसआई बिजेंद्र पाठक, राकेश शर्मा, आरक्षी अमरीश राणा, चमन खां, आशु कुमार, डाक्टर रेनू रानी, डाक्टर कपिल बिसला, दीपा तोमर, प्रीति नेहरा, दानिश कुरैशी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।