Khabarwala24NewsHapur: पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने अवैध रूप से नीली, लाल बत्ती व हूटर लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके साथ ही नीली बत्ती लगी एक कार व हूटर लगी कार का चालान किया। वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने का अनुरोध किया।
यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध लोगों, वाहनों, हूटर व बत्ती लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया।इसी दौरान मेरठ तिराहा पर एक कार आई। जिसमें बत्ती लगी थी। यातायात पुलिस कर्मी के जवानों ने कार का चालान कर दिया। इसके साथ हूटर लगी कार का भी चालाना किया।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का सभी लोग पालन करें ताकि सड़क दुर्घटना कम हो। सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करें और गाड़ी में सीट बेल्ट जरूर लगाए। इससे वाहन सवारों को ही लाभ मिलेगा। यातायात प्रभारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।