Khabarwala 24 News Hapur: Traffic Police यातायात पुलिस ने जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत करीब दो दर्जन वाहन चालकों के यातायात नियमों का उल्लंघन करने चालान किया। इसके साथ ही जो नाबालिग वाहन चलाकर मिले उनके परिजनों को मौके पर बुलाया गया। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न करने की अपील की।
क्या है पूरा मामला (Traffic Police)
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन न किया जाए, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का खुद भी पालन करें और दूसरों को भी जागरूक किया जाए।
नाबालिग बच्चे के परिजन को बुलवाया (Traffic Police)
यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कई नाबालिग बच्चों को रोका। यातायात पुलिस ने मौके पर बच्चों के परिजन को बुलवाया भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न किए जाने की अपील की। यातायात पुलिस ने कहा कि नाबालिग बच्चो को किसी भी हाल में वाहन चलाने न दिया जाए। इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में अफरा तफरी मची रही।