Traffic Rules Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ में सड़क परिवहन एवं यातायात विभाग तथा एसएसवी कॉलेज हापुड़ के सहयोग से एक तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का द्वितीय दिन था। महाविद्यालय की डीन डॉक्टर नीनू अग्रवाल तथा महाविद्यालय की एक्टिविटी क्लब की संयोजिका डॉक्टर संगीता अग्रवाल तथा एनसीसी लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में क्विज कंपटीशन तथा पोस्टर-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी (Traffic Rules)
इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में एमएससी (गणित) की अनुराधा व उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अकरम व उनकी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा एनसीसी कैडेट निधि व उनकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बीएससी तृतीय वर्ष (सेल्फ फाइनेंस) की आयुषी सिंह को प्रथम स्थान, प्रिया शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान व गुंजन शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष तथा आदित्य सिंह बीए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी (Traffic Rules)
महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर नवीन चन्द्र सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं बधाई दी तथा सभी छात्र-छात्राओं व सभी संयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यातायात विभाग के उप निरीक्षक विजेंद्र पाठक ने यातायात के नियमों तथा इसकी बारीकियां से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय की डीन डॉक्टर नीनू अग्रवाल तथा गतिविधि समिति की संयोजिका का डॉक्टर संगीता अग्रवाल ने उप निरीक्षक विजेंद्र पाठक का महाविद्यालय में बच्चों का ज्ञान वर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर युवा वैज्ञानिक श्री नदीम मोहम्मद तथा पलक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
