Khabarwala 24 News New Delhi : Kho Gaye Hum Kahan आदर्श गौरव, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुवेर्दी की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ‘डिजिटल-युग के आने’ की कहानी का ट्रेलर फिल्म की अब तक की सबसे अच्छी झलक देता है, जो तीन सबसे अच्छे दोस्तों की लाइफ को दिखाता है।
Kho Gaye Hum Kahan का ट्रेलर हुआ रिलीज
अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan)तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म का प्रीमियर 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। फिल्म में तीनों दोस्त डिजिटल वर्ल्ड की दुनिया में खोए हुए नजर आते हैं।
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म (Kho Gaye Hum Kahan)
‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan)के ट्रेलर में रोमांस के साथ खूब सारा इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है। खो गए हम कहां में आदर्श गौरव, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुवेर्दी के अलावा कल्कि कोचलिन, आन्या सिंह, रोहन गुरबक्सानी, विजय मौर्य, दिव्या जगदाले, राहुल वोहरा और सुचित्रा पिल्लई भी हैं।
‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan)के ट्रेलर में अनन्या पांडे एक फोटो क्लिक करती हुई दिखाई देती हैं। इसके बाद बैकग्राउंड साउंड से आवाज आती है कि हम सब सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर शो ऑफ करते हैं। तुम किसी का भी प्रोफाइल उठाकर देखो, वह सिर्फ उनकी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स को दिखाता है। इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी स्टैंडअप में सोशल मीडिया की बात करते हुए दिखाई देते हैं।
आपको बता दें कि ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan)26 दिसंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, टाइगर बेबी की रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म युवाओं की लाइफ पर आधारित है।