Khabarwala 24 News New Delhi: train inside football stadium खेलों के शौकीन आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे। अपने पसंदीदा गेम को स्टेडियम में जाकर मैच देखना बहुत पसंद करते हैं। सोचिए, कभी फुटबॉल मैच के बीच में स्टेडियम के अंदर ट्रेन आ जाए तो क्या होगा? आप शायद इसकी कल्पना भी नहीं कर पाएंगे लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी फुटबॉल का मैदान है जिसके अंदर से ट्रेन गुजरती है।
वीडियो किया पोस्ट (train inside football stadium)
आपने स्टेडियम में होने वाले मैच बहुत से देखे होंगे लेकिन शायद ही कभी कोई ऐसा खेल का मैदान देखा हो, जिसमें से ट्रेन गुजर जाती हो। आज एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक ट्रेन फुटबॉल के मैदान के बीच से होकर चली जा रही है और खिलाड़ी अपने गम खेलते रहते हैं।
फुटबाॅल मैच के बीच गुजर गई ट्रेन (train inside football stadium)
वायरल वीडियो में दिख रहा मैदान स्लोवाकिया में मौजूद है। स्लोवाकियन टीम टैट्रन सीर्नी बालॉग के मैदान में स्टैंड और ग्राउंड के बीच से पुराने जमाने की स्टीम इंजन वाली ट्रेन गुजरती है। इससे खिलाड़ियों का ध्यान तो खेल ने उतना नहीं भटकता लेकिन स्टैंड में बैठे लोगों का पूरा ध्यान भटकता है। ये एक नैरो गेज रेलवे है यानी छोटी पटरी वाली ट्रेन है, जो ट्रेन स्टैंड के ठीक नीचे से गुजरती नजर आ रही है। हालांकि दर्शक इसे देखकर भी तालियां बजाते नज़र आते हैं।
दिलचस्प है इतिहास (train inside football stadium)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर imjustculture नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लोगों ने बहुत से कमेंट भी किए हैं। एक यूज़र ने बताया कि ये ट्रेन स्लोवाकिया की धरोहर है और टूरिस्ट इस ट्रेन का इस्तेमाल घूमने के लिए करते हैं। ये ट्रेन 1898 में बनाई गई थी। एक यूज़र ने कहा कि ये रियल नहीं हो सकता तो एक ने ये भी कहा कि धुआं खिलाड़ियों की सेहत बिगाड़ सकता है।