Saturday, December 21, 2024

Train Moves While Hanging जमीन से नहीं यहां हवा में लटककर चलती है ट्रेन, रोज़ाना 80-82 हज़ार लोग सफर करते हैं, वो भी बिना किसी डर के

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Train Moves While Hanging भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के कुछ सबसे रेल रूट्स में भी शुमार है। हर रेल रूट की अपनी खासियत होती है। कुछ ट्रेनें पहाड़ पर धीरे-धीरे चलती हैं तो कुछ सुपरफास्ट होती हैं और हवा से बातें करते हुए चलती हैं। अपने देश में लोग सबसे ज्यादा सफर रेलवे के ज़रिये ही करते हैं पर क्या कोई ट्रेन ऐसी भी है, जो हवा में ही लटककर चलती है? अब तक आपने ट्रेन को पटरी पर चलते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जो नीचे लटककर चलती है. हमें सुनने में ये काफी खतरनाक लग रहा है, लेकिन इससे रोज़ाना 80-82 हज़ार लोग सफर करते हैं, वो भी बिना किसी डर के।

खूबसूरत नज़ारा दिखाकर चल रही (Train Moves While Hanging)

120 साल से लोग इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं और इसके तमाम वीडियो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिख जाएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि उल्टा लटककर चलने वाली ट्रेन कोई नई टेक्नोलॉजी है, तो आप गलत हैं. ये रेट रूट दरअसल 21वीं सदी से पहले ही बनाया गया था. जर्मनी के वप्पर्टल में इस तरह की ट्रेन चलाई गई क्योंकि यहां ट्रैक बिछाने की जगह ही नहीं बची हुई थी. सुनने में ये किसी साइंस फिक्शन जैसा है लेकिन साल 1901 में शुरू हुई ये ट्रेन वप्पर्टल के खूबसूरत नज़ारों को दिखाते हुए चल रही है।

13.3 किमी तक कराती है सफर (Train Moves While Hanging)

ये अद्भुत ट्रेन 13.3 किलोमीटर की दूरी तय करती है इसे मोनोरेल और स्काई ट्रेन भी कहा जाता है और एक फिक्स्ड ट्रैक पर चलती है। सड़कों के ऊपर से गुजरती हुई इस ट्रेन में बैठना और इसे देखना, दोनों के लिए ही काफी अनोखा होता है। दिलचस्प ये है कि रोज़ाना इससे कम से कम 80 हज़ार लोग सफर करते हैं। लटकी हुई ऐसी ट्रेन जर्मनी के अलावा दुनिया में सिर्फ जापान में पाई जाती है और इसे सस्पेंशन रेलवे कहा जाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles