Khabarwala24NewsPilkhuwa : रेलवे स्टेशन पर राजधानी सुपर फास्ट ट्रेन को पास कराने के चलते पूरबिया एक्सप्रेस को रोका गया। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के रुके रहने तक यात्री ट्रेन से उतरकर स्टेशन पर घूमकर समय व्यतीत करते देखे गए। वह इसी इंतजार में थे कि कब ट्रेन रवाना हो, ताकि वह अपने गंतव्य पर पहुंच सकें।
रेलवे स्टेशन अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को बिहार के सहरसा जंक्शन से आनंद विहार दिल्ली जा रही पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन को पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजे रोका गया। पीछे से आ रही राजधानी सुपर फास्ट को पास कराने के लिए पूरबिया को स्टेशन के एक नंबर प्लेट फार्म पर रोका गया था। राजधानी सुपर फास्ट निकलने के बाद ही पूरबिया एक्सप्रेस को 12:30 बजे स्टेशन से छोड़ा गया।