Khabarwala 24 News Hapur: Transfer लोकसभा चुनाव 2024 को देखते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने 81 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों का तबादला इधर से उधर किया है। इससे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की मदद मिलेगी। मुनीश प्रताप सिंह को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया है।
निरीक्षकों को किया इधर से उधर (Transfer)
एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा को पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक राजीव सक्सेना से पुलिस लाइन से प्रभारी यूपी डायल 112, प्रभारी यूपी डायल 112मुनेश प्रताप सिंह को प्रभारी चुनाव सैल, निरीक्षक योगेंद्र सिंह को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी नारकोटिक्स सेल, निरीक्षक ऋषि पाल सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना हापुड़ नगर, निरीक्षक मनोज बालियान को गढ़मुक्तेश्वर अतिरिक्त निरीक्षक थाना पिलखुवा बनाया है।
उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला (Transfer)
उपनिरीक्षक इंद्रकांत को चौकी प्रभारी सिकंदर गेट से चौकी प्रभारी ब्रजघाट, अरुण कुमार चौकी प्रभारी मेरठ गेट से थाना गढ़मुक्तेश्वर, विकेश कुमार चौकी प्रभारी नगौला से थाना सिंभावली, जसवंत सिंह चौकी प्रभारी साइलो प्रथम से चौकी प्रभारी झड़ीना, हरी कुमार चौकी प्रभारी रेलवे रोड से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना हापुड़ नगर, सुशील कुमार चौकी प्रभारी टीपी नगर से चौकी प्रभारी सिखैड़ा (पिलखुवा), महेश कुमार को थाना हापुड़ नगर से थाना कपूरपुर, पुष्पेंद्र सिंह हापुड़ नगर से थाना कपूरपुर, अजित कुमार चौकी प्रभारी जदीद को थाना बहादुरगढ़ बनाया है।
उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार चौकी प्रभारी एसएसवी को थाना सिंभावली, आफताब अली थाना हापुड़ नगर से थाना गढ़मुक्तेश्वर, नितिन चौधरी थाना हापुड़ नगर से चौकी प्रभारी गढ़ गेट हापुड़, सुरेंद्र सिंह को थाना हाफिजपुर, महाराज सिंह को थाना हापुड़ देहात से थाना गढ़मुक्तेश्वर, दिनेश गौतम चौकी प्रभारी साइलो-2 से थाना पिलखुवा, दिलशाद चौकी प्रभारी एटूजेड से थाना सिंभावली, मोहम्मद परवेज थाना हापुड़ देहात से थाना गढ़मुक्तेश्वर, जब्बार अहमद थाना बाबूगढ़ से थाना धौलाना, अश्वनी कुमार थाना बाबूगढ़ से चौकी देहरा थाना धौलाना तैनात किया गया है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी (Transfer)
उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को थाना बाबूगढ़ से थाना गढ़मुक्तेश्वर, अश्वनी नगर-2 को थाना बाबूगढ़ से पिलखुवा, महंत राज यादव चौकी प्रभारी मुदाफरा से थाना सिंभावी, जयवीर भड़ना थाना बाबूगढ़ से कपूरपुर, प्रमोद कुमार थाना सिंभावली से पिलखुवा, अनिल बाबू थाना सिंभावली से हापुड़ नगर, नवनीत सिंह थाना सिंभावली से हापुड़ नगर, पिंटू कुमार थाना सिंभावली से हाफिजपुर, करणवीर गढ़मुक्तेश्वर से धौलाना, विवेक चौहान थाना गढ़मुक्तेश्वर से चौकी प्रभारी रेलवे रोड, शैलेंद्र कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ देहात, सौरभ गंगवार गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ नगर, विपिन कुमार गढ़मुक्तेश्वर से हाफिजपुर, लोकेंद्र कुमार गढ़मुक्तेश्वर से धौलाना, धर्मेंद्र सिंह गढ़मुक्तेश्वर से कपूरपुर, प्रमोद कुमार बहादुरगढ़ से थाना देहात, कुसुुमपाल सिंह बहादुरगढ़ से चौकी प्रभारी ततारपुर, विजयपाल सिंह बहादुरगढ़ से हापुड़ देहात, ज्ञान सिंह थाना हाफिजपुर से थाना गढ़मुक्तेश्वर, अजित सिंह चौकी प्रभारी ब्रजनाथपुर से चौकी प्रभारी कस्बा गढ़मुक्तेश्वर, धर्मपाल सिंह थाना हाफिजपुर से थाना बाबूगढ़, विरेश कुमा%