Saturday, February 8, 2025

New Delhi देहरादून के बीच सुरक्षित और आसान होगा सफर, नहीं लगेगा जाम, जानिए क्या बनाया बेहतरीन प्लान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News New Delhi : दिल्ली-एनीसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलने जा रहा है। दिल्ली से देहरादून का सफल पहले से ज्यादा आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी होने वाला है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बेहतरीन प्लान बनाया गया है।
एनएच 58 पर देहरादून से दिल्ली के बीच का सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित ही नहीं, आसान भी होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एनएच की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही हाईवे पर सर्वोत्तम तकनीक के पीटीजेड कैमरे व अन्य कई उपकरण लगा रहा है। इसी साल अगस्त तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है।

बदरीनाथ के माणा दर्रे से देहरादून, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली तक जाने वाले एनएच 58 की कुल लंबाई 538 किलोमीटर है। इस राजमार्ग का373 किमी का हिस्सा उत्तराखंड में और बाकी 165 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। फिलहाल यह एनएच फोर लेन का है। परंतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय हाल ही में इस एनएच को देहरादून से दिल्ली के बीच सिक्स लेन करने की मंजूरी के साथ ही बजट भी जारी कर चुका है। छह लेन होने पर प्रदेश की राजधानी से राष्ट्रीय राजधानी तक का सफर पहले से आसान हो जाएगा।

add

इसके साथ ही एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने अब वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के साथ मिलकर इस सफर को सौ फीसदी सुरक्षित बनाने पर भी काम शुरू कर दिया है। इसके तहत विभाग मुसाफिरों की जान व माल की सुरक्षा प्रबंधन के लिए इस एनएच पर मोटर से चलने वाले पीटीजेड (पैन एंड टिल्ट जूम) कैमरे, वेरिएबल मैसेज साइनबोर्ड तथा वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन उपकरण लगा रहा है।

एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि एनएच 58 पर यातायात को पूर्णत सुरक्षित बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। वहां अत्याधुनिक तकनीकी के कैमरे व अन्य उपकरण लगाकर वाहनों की ओवरस्पीड तथा दुर्घटनाओं की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इस मार्ग पर सफर काफी बेहतर रहेगा।

New Delhi देहरादून के बीच सुरक्षित और आसान होगा सफर, नहीं लगेगा जाम, जानिए क्या बनाया बेहतरीन प्लान New Delhi देहरादून के बीच सुरक्षित और आसान होगा सफर, नहीं लगेगा जाम, जानिए क्या बनाया बेहतरीन प्लान New Delhi देहरादून के बीच सुरक्षित और आसान होगा सफर, नहीं लगेगा जाम, जानिए क्या बनाया बेहतरीन प्लान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles