Khabarwala24 News Hapur : Tree Plantation जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने वृक्षारोपण अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल का चिन्हीकरण एवं पौध रोपण हेतु गढ्ढों का खुदान कराते हुए सूची प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
वृक्षारोपण अभियान 2023-24 को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को वर्षाकाल 2023 हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल चयन आदि की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गंगा के वन क्षेत्र में फलदार पौधेरोपित किए जाएं :
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष सभी विभागों को वृक्षारोपण का जो भी लक्ष्य दिया गया है उसको निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करें और गंगा के वन क्षेत्र में भी फलदार पौधेरोपित किए जाएं । उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि लगाए गए पौधे जीवित रहे जियो टैगिंग 1 माह के अंतर्गत ही पूर्ण हो जानी चाहिए तथा गत वर्ष के वृक्षारोपण मे जो कमियां रह गई थी उन्हें इस वर्ष दूर कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने डी.एफ.ओ को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना तैयार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करें तथा उनको भी कार्ययोजना उपलब्ध कराऐं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से अपने विद्यालय में कराए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ।
गंगा समिति के माध्यम से ऑर्गेनिक पौधे लगवाए :
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर मेला क्षेत्र में गंगा समिति के माध्यम से ऑर्गेनिक पौधे लगवाए जाएं। गंगा क्षेत्र के अंतर्गत जो 26 गांव आते हैं वहां पर मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । गंगा नदी प्रदूषित ना हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि कल नीम नदी के पास वृक्षारोपण किया गया उधर वन क्षेत्र में भी फलदार पौधे रोहित किए जाएं।
मिशन लाइफ के बारे में सीडीओ ने बताया :
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह पर्यावरण की बैठक के अंतर्गत बताया कि मिशन लाइफ का मतलब लाईफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट से है यानी ऐसी जीवन शैली को अपनाना और बढ़ावा देना जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाए। मिशन लाइफ का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों एवं उपायों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। मिशन लाइफ हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है जोकि माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रमुख लक्ष्य है।
यह रहे मौजूद :
बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, उप जिला अधिकारी सुनीता सिंह, जिला क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।