Khabarwala 24 News Hapur: Tree Plantation प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय कुमार मल्ल ने कहा कि धरती को बचाने के लिए एवं मानव जीवन को संरक्षित रखने के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट नितांत आवश्यक है।
छात्रों को किया संबोधित (Tree Plantation)
संजय कुमार मल्ल पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के छात्रों को संबोधित कर रहे थे। श्री संजय कुमार मल्ल ने बताया कि विकास तब तक अधूरा है जब तक वह आने वाली पीढ़ी के लिए भी संरक्षित ना हो हमें सड़क भी बनानी है ,निर्माण के कार्य भी करने हैं ,लेकिन उसे निर्माण कार्य में अगर 1000 पौधा नष्ट होता है तो कम से कम 1000 पौधा लगाने की जिम्मेदारी हमारी है । क्योंकि इकोलॉजिकल बैलेंस ही इस मानव और पौधे की पारस्परिक सहयोग पर निर्भर है।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर हुआ व्याख्यान (Tree Plantation)
कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री विद्यालय के श्रृंखला के अंतर्गत सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर व्याख्यान के रूप में हुआ ।विद्यालय के शिक्षक एवं पर्यावरण विद् रामानंद राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर कहा कि बढ़ती आबादी से ना बचेगी धरती ना होगा अन्न क्या मानव खाएगा ।
विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं को उठाया (Tree Plantation)
विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने पुष्प देकर मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया व्याखान के उत्तरार्ध में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने जिज्ञासाओं को डी एफ ओ के सामने उठाया और उत्कंठा को शांत किया। शिक्षक वर्ग से अंग्रेजी प्रवक्ता रश्मि सिंह एवं खेल प्रशिक्षक उदयनाथ सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे।