Monday, December 23, 2024

CM YOGI: सीएम योगी के कड़े एक्शन के बाद हरकत में आए बिजली अफसर, फाल्ट होने पर गायब हुई बिजली की होगी भरपाई

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

CM YOGI Khabarwala 24 News Lucknow: सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा प्रदेश में बिजली कटौती पर नाराजगी जताए जाने के बाद ऊर्जा निगम के अफसर हरकत में आए हैं। विद्युत निगम ने लोगों को राहत देने के लिए पहले कदम के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्‍ट की वजह से कटी बिजली की भरपाई का आदेश दिया है। यह भरपाई शैड्यूल में तय कटौती के समय की जाएगी। चेयरमैन एम देवराज ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

CM YOGI: सीएम योगी के कड़े एक्शन के बाद हरकत में आए बिजली अफसर, फाल्ट होने पर गायब हुई बिजली की होगी भरपाई

क्या है मामला

आपको बता दें कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज को तलब किया था। इस दौरान सीएम योगी ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए। सीएम ने यहां तक कह दिया था कि यदि जरूरत हो तो बिजली खरीदकर आम जनता को बिजली उपलब्ध कराई जाए। अधिकारियों की फीडरवाइज जवाबदेही तय की जाए। अधिकारी प्रतिदिन आपूर्ति की समीक्षा करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी फाल्ट हो, तुरंत उसे अटेंड किया जाए। शहर हो या गांव, जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिले, तुरंत बदले जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

हर हाल में गांवों को मिलेगी 18 घंटे बिजली

सीएम योगी के इस सख्‍त रुख के बाद हरकत में आए बिजली निगम ने लोगों को फौरी राहत देने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस बीच शनिवार को बिजली निगम के चेयरमैन एम देवराज ने एक आदेश में कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे की बिजली सप्‍लाई दी जा रही है। रात में कटौती नहीं की जा रही है। छह घंटे की कटौती दिन में दो पालियों में तीन-तीन घंटे के लिए की जाती है। वर्तमान में गर्मी के मौसम के चलते कहीं-कहीं इस तरह की समस्‍या आ रही है कि जिस समय सप्‍लाई की जानी होती है उस समय लोकल फाल्‍ट के चलते कुछ समय के लिए बिजली सप्‍लाई में बाधा पड़ जाती है।

Must Read : Up Power Corporation Ltd मात्र 100 रुपये में जड़वाएं बिजली का कनेक्शन, यूपी के लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

उन्‍होंने कहा कि अब यह तय किया गया है कि स्‍थानीय स्‍तर पर जरूरी कदम उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्‍लाई सुनिश्चित हो। उदाहरण के तौर यदि किसी गांव में सुबह छह बजे से नौ बजे तक और दोपहर में 12 बजे से तीन बजे तक कटौती तय की गई है और सुबह नौ बजे से 12 बजे के बीच स्‍थानीय पॉल्‍ट के कारण दो घंटे बिजली सप्‍लाई न हो पाए तो दोपहर में 12 बजे से तीन बजे के बीच में दो घंटे की सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था कर ली जाए ताकि कुल 18 घंटे गांवों को बिजली मिल सके।

CM YOGI: सीएम योगी के कड़े एक्शन के बाद हरकत में आए बिजली अफसर, फाल्ट होने पर गायब हुई बिजली की होगी भरपाई CM YOGI: सीएम योगी के कड़े एक्शन के बाद हरकत में आए बिजली अफसर, फाल्ट होने पर गायब हुई बिजली की होगी भरपाई CM YOGI: सीएम योगी के कड़े एक्शन के बाद हरकत में आए बिजली अफसर, फाल्ट होने पर गायब हुई बिजली की होगी भरपाई

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles