Friday, December 27, 2024

Tricks of Fate कुछ तकदीर के टोटके जो आसान तो हैं पर हम करते नहीं, अगर तकदीर साथ नहीं दे रही तो आजमाइए ये 10 टोटके

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tricks of Fate हम जानते है कि आप बहुत परेशान हैं। हम जानते है कि आप कई कोशिश कर रहे है फिर भी नाकाम है तो हम आपको बताते है कुछ तकदीर के टोटके जो आसान तो हैं पर हम करते नहीं। एक सफल ज़िन्दगी हासिल करने के लिए आप इन बातों पर गौर करें।

चलिए जानते है कुछ तकदीर के टोटके जो आपकी तकदीर बदल सकते है। हमारी सोच ये है कि तकदीर के टोटके आप आजमाएंगे तो आपकी मुश्किल ज़रूर दूर होगी। आप बस ईश्वर पर भरोसा रखे। रास्ता अपने आप आपतक पहुंचेगा। वैसे ये तकदीर के टोटके सोचने समझने में बड़े ही मामूली लगते है लेकिन बड़े कामगार साबित होते हैं।

1. नींबू और मिर्ची लगाना ना भूले (Tricks of Fate)

सबसे पहले हर शनिवार आप अपने घर के दरवाजे पर नींबू और मिर्ची लगाना ना भूले। नींबू मिर्ची की बनी हुई माला बाज़ार में आसानी से मिलती है। आप यदि ये माला अपने घर के दरवाजे पर लगाते है तो आपके घर परिवार पर किसी बुरी नज़र का साया भी नहीं पड़ेगा।

2. पंछियों को एक-दो रोटियां डालें (Tricks of Fate)

आपको ऐसा क्या करना है जिससे आप की परेशानी आपसे कोसो दूर चली जाए। रोजाना सुबह जैसे आप खाना खाकर घर से बाहर निकलते है ठीक उसी तरह एक दो रोटिया पंछियों को भी डाल दिया करे। कहते है सबसे ज्यादा आशीर्वाद पंछियों से मिलता है।

3. घर की रोटियाँ व चारा खिलाएं (Tricks of Fate)

भारत में गाय को माता का दर्ज़ा दिया गया है। ऐसे में भला हम गाय को कैसे भूल सकते है। महानगरों में गौ माता मिलनी मुश्किल होती है, लेकिन अगर आपके आस-पास दिखती है तो उन्हें चारा खिलाएं। घर की बनी हुई रोटियाँ भी खिला सकते है। ऐसा करने से आपकी पनौती दूर हो जाएगी।

4. दही खाकर करें काम शुरू (Tricks of Fate)

अगर घर या दुकान या नौकरी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो दही खाकर की गई शुरुआत को शुभ माना जाता है। माना जाता है कि दही खाने से शरीर ताजगी महसूस करता है जाेकि काम के लिए निकलते समय अच्छा शगुन होता है।

5. एक पैकेट बिस्किट कुत्तों को (Tricks of Fate)

पालतू कुतों को बिस्किट खिलाएं। उनका पेट भरेगा तो आपकी मुश्किल आसान होगी। वैसे भी एक पैकेट बिस्किट आता ही कितने का है। वैसे ये तकदीर के टोटके सोचने समझने में बड़े मामूली लगती है लेकिन बड़ी कामगार साबित होती है।

6. घर में ज़िंदा कछुवा रखना शुभ (Tricks of Fate)

घर में ज़िंदा कछुवा रखना शुभ होता है। अगर आप नहीं पाल सकते तो आर्टिफिशियल कछुवा ही सही पर घर के दरवाज़े पर ज़रूर रखे। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है।

7. अपने बटुवे में एक लक्ष्मी यंत्र भी (Tricks of Fate)

शनियंत्र अपने पास हमेशा रखना लाभ दायक होता है। हो सके तो अपने बटुवे में एक लक्ष्मी यंत्र भी रखे। आपके बटुवे पर किसी की नजर नहीं लगेगी और खाली भी नहीं रहेगा।

8. महाभारत की तस्वीर न लगाएं (Tricks of Fate)

एक सफल ज़िन्दगी हासिल करने के लिए आप इन बातो पर गौर करें। कहते है घर की दिवार पर कभी महाभारत की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे घर में झगड़ा होता है। अगर आप के घर में ऐसी कोई तस्वीर है तो तुरंत हटा दीजिए।

9. बंद घड़ी और टूटा शीशा न हो (Tricks of Fate)

बंद घड़ी और टूटा सीसा भी घर में कतई नहीं होना चाहिए। इससे घर में शैतानों का वास होता है। कुछ तकदीर के टोटके जो आपकी तकदीर बदल सकते है। हमारी सोच ये है कि तकदीर के टोटके आप आजमाएंगे तो आपकी मुश्किल ज़रूर दूर होगी।

10. परेशानी टोटके में बाँधकर (Tricks of Fate)

कभी कभी कोई आपको कुछ खाने के लिए दे तो आप उसमें से थोड़ा हिस्सा ज़मीन पर गिरा दे और फिर खाएं। हो सके खाएं ही नहीं। आजकल लोग अपनी परेशानी टोटके में बाँध कर दूसरों को दे देते हैं। आप बस ईश्वर पर भरोसा रखे। रास्ता अपने आप आपतक पहुंचेगा।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles