Khabarwala 24 News New Delhi : Tripti Dimri Upcoming Films रणबीर कपूर की एनिमल में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब एक बायोपिक में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक परवीन बाबी का रोल निभाती नजर आएंगी।
परवीन बाबी की बात करें तो 1970 के समय में परवीन बाबी का नाम बॉलीवुड की सबसे महंगी हिरोइनों में शामिल था। दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया। साल 2005 में परवीन बाबी का निधन हो गया था। परवीन बाबी जब जिंदा थीं तो वो एक गंभीर मेंटल हेल्थ समस्या से जूझ रही थीं।
तृप्ति डिमरी निभाएंगी परवीन बाबी का रोल (Tripti Dimri Upcoming Films)
फिल्मफेयर की मानें तो परवीन बाबी की बायोपिक वाला ये प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा। इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट करेंगी। सोनाली बोस को अमू, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है। वहीं, तृप्ति डिमरी की बात करें तो वो पहले ही नेटफ्लिक्स के दो प्रोजेक्ट कर चुकी हैं। नेटफ्लिक्स की हॉरर फिल्म बुलबुल और कला में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं।
पहले भी परवीन की लाइफ पर बनी फिल्में (Tripti Dimri Upcoming Films)
बता दें, ये पहली बार नहीं होगा जब परवीन बाबी के जीवन पर कोई फिल्म बनने जा रही है। इससे पहले कंगना रनौत की वो लम्हे, रंजिश ही सही जैसी फिल्मों में भी परवीन बाबी के जीवन की झलक देखने को मिली है। महेश भट्ट की फिल्म अर्थ भी परवीन बाबी के जीवन पर ही आधारित थी। उन्होंने करियर में बेहतरीन काम किया। हालांकि, बाद में परवीन बाबी स्किजोफ्रेनिया जैसी बीमारी का शिकार हो गईं और उनके करियर पर इसका काफी असर पड़ा। साल 2005 में परवीन बाबी के घर से उनकी लाश बरामद हुई थी।