Khabarwala 24 News New Delhi: Truck Viral Video चलती गाड़ी से टायर निकलने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चलती गाड़ी के टायर निकलने पर बड़ी घटना हो चुकी है। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया निकलता दिखाई दे रहा है। हालांकि ये पहिया एक खंभे से टकरा गया।
रिकॉर्ड हुई घटना (Truck Viral Video)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक दौड़ रहा है। ट्रक के पीछे एक कार है, जिसमें डैशबोर्ड कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई। सबसे पहले ट्रक का पहिया निकला और बीच सड़क दौड़ने लगा। वह सड़क के दूसरे छोर तक पहुंच गया।
डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक का टायर फिर दूसरी छोर की तरफ जाने लगा और एक बिजली के खंबे से टकरा गया। टायर के टक्कर के बाद खंबा टूटकर उखड़ गया। हालांकि टायर को निकलता देख कार सवार अपनी स्पीड कम कर चुका था इससे वह किसी अनहोनी से बच गया।
The crazy power behind a rolling tyre.. wait for it! 🛞🛞 pic.twitter.com/8FyQGEQQDo
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) April 25, 2024
यूजर कर रहे कमेंट्स (Truck Viral Video)
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लिखा गया कि हाईवे पर दौड़ रहे ट्रक के पहिए में कितनी पवार होती है? एक खंबे को ही गिरा दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर ये कार से टकराया होता तो कार चकनाचूर हो जाती। एक ने लिखा कि ये भारी पहिया है और वजनदार है। अगर किसी को ठोकर लगी तो बचना मुश्किल है।
एक ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं बेहद खतरनाक हो सकती हैं, कई लोगों की जान भी जा चुकी है। एक अन्य ने लिखा कि क्या ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। इस घटना के बाद वह ट्रक रोकने में विफल रहा। एक ने लिखा कि इसीलिए हमेशा समय समय पर गाड़ी की सर्विसिंग जरूरी होती है।