Khabarwala 24 News New Delhi : TVS Electric Scooter vs Electric Bike भारतीय बाजार में TVS की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। TVS मोटर कंपनी ने अक्टूबर 2024 में अपनी बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है।
जी हां, कंपनी ने कुल 4,89,015 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के अक्टूबर में बेची गई 4,34,714 यूनिट्स की तुलना में 12.49% ज्यादा है। मोटरसाइकिल की बिक्री में 14.29% की सालाना वृद्धि हुई, जो 2,01,965 यूनिट्स से बढ़कर 2,30,822 यूनिट्स हो गई। स्कूटर की बिक्री में भी डुअल डिजिट की सालाना वृद्धि देखी गई, जो 1,65,135 यूनिट्स से बढ़कर 1,93,439 यूनिट्स हो गई। आइए कंपनी की सालाना और मासिक बिक्री पर एक नजर डालते हैं।
अक्टूबर 2024 की बिक्री में सालाना वृद्धि (TVS Electric Scooter vs Electric Bike)
अक्टूबर 2024 में TVS मोटर ने 3W निर्यात को छोड़कर सभी सेगमेंट में बिक्री में वृद्धि दर्ज की। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की बात करें तो पिछले महीने की तुलना में बिक्री 45.43% बढ़कर 29,308 यूनिट्स हो गई।
TVS की अक्टूबर 2024 की मासिक बिक्री (TVS Electric Scooter vs Electric Bike)
महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर TVS मोटर ने कुल 2+3W बिक्री में 1.35% की वृद्धि दर्ज की, जो सितंबर 2024 में बेची गई 4,82,495 यूनिट्स से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 4,89,015 यूनिट्स हो गई। मोटरसाइकिल की बिक्री में 0.68% की वृद्धि हुई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 3.58% की वृद्धि हुई।
ई-स्कूटर बिक्री में 1.41% की MoM वृद्धि (TVS Electric Scooter vs Electric Bike)
कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की बात करें तो ई-स्कूटर की बिक्री में 1.41% की MoM वृद्धि हुई। कुल मिलाकर TVS मोटर की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि अक्टूबर 2024 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उछाल देखने को मिली है। कंपनी की आने वाले महीनों में भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है।