Thursday, December 12, 2024

TVS iQUBE offer : TVS के इस स्कूटर पर मिल रहा है कैशबैक, सिंगल चार्ज में 150km की रेंज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : TVS iQUBE offer आपके लिए यह खबर बड़े काम की है। अगर आप इस हफ्ते एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बेस्ट डील का भी फायदा उठा सकते हैं। TVS ने अभी हाल ही में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘iQUBE’ का किफायती वेरिएंट बाजार में पेश किया था, जो काफी किफायती भी है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Ather और Ola इलेक्ट्रिक से है। लेकिन अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने iQUBE पर दे दिया है काफी अच्छा ऑफर, जिसमें आपका काफी फायदा होने वाला है आइये जानते हैं।

बड़ा कैशबैक (TVS iQUBE offer)

इस महीने अगर आप TVS iQUBE खरीदने जा रहे हैं तो आपको इस पर पूरे 12300 रुपये तक का कैश बैक मिलेगा। इस स्कूटर की एक्स- शोरूम कीमत 94,999 रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है। इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी टीवीएस शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

TVS iQUBE offer : TVS के इस स्कूटर पर मिल रहा है कैशबैक, सिंगल चार्ज में 150km की रेंज

शानदार फीचर्स (TVS iQUBE offer)

TVS iQube ST जोकि सबसे सस्ता वेरिएंट है, इसमें 2.2 kWh बैटरी पैक मिलता है। सिर्फ 2 घंटे में यह स्कूटर 80% तक चार्ज हो जाता है। टॉप स्पीड 75 kmph है। इसमें 950W चार्जर को सपोर्ट करता है। स्कूटर क्रैश या गिरने से पहले ही अलर्ट कर देगा। अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि सेफ्टी व कई अच्छे फीचर्स से लैस है।

150km की रेंज (TVS iQUBE offer)

कम रेंज वाले इस स्कूटर में क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया है। आप इस स्कूटर को ऑफिस या कॉलेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 75km की रेंज ऑफर करता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 5.1 kWh की बैटरी मिलती है जोकि सिंगल चार्ज पर 150km तक की रेंज ऑफर करता है।

Turn-by-turn (TVS iQUBE offer)

इसमें 118 प्लस कनेक्टेड फीचर्स दिए गये हैं। इस स्कूटर में 17.78cm का टच स्क्रीन दिया है जिसमें कई अच्छे फीचर्स आपको मिलेंगे। यह स्कूटर Turn-by-turn नेविगशन से लैस है। कितनी बैटरी बची है इसकी जानकारी इसमें मिलती है।

30 लीटर स्पेस (TVS iQUBE offer)

इसकी सीट के नीचे 30 लीटर का स्पेस मिलेगा। भारत में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। लेकिन इन सब से TVS iQube ST सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles