Thursday, September 19, 2024

TVS Jupiter110 Old Vs New भारतीय बाजार में TVS Jupiter110 का 2024 वर्जन लॉन्‍च, इंजन, फीचर्स और डिजाइन के मामले में बेस्ट कौन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : TVS Jupiter110 Old Vs New भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से TVS Jupiter110 के 2024 वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने हाल में ही अपने एंट्री लेवल स्‍कूटर कई बदलाव किए हैं। रियर में भी पुराने वर्जन के मुकाबले नए जुपिटर में इनफिनिटी एलईडी लाइट्स को दिया गया है तो देखने में काफी बेहतर लगती हैं।

कीमत (TVS Jupiter110 Old Vs New)

इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर पुराने वर्जन में डिस्‍क ब्रेक नहीं दिए गए थे लेकिन नए वर्जन में पेटल डिस्‍क ब्रेक दिए गए हैं। दोनों वर्जन की शुरुआती एक्‍स शोरूम में ज्‍यादा फर्क नहीं रखा गया है। पुराने वर्जन को कंपनी की ओर से 73650 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता था, लेकिन नए वर्जन को 73700 रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

डिजाइन (TVS Jupiter110 Old Vs New)

टीवीएस की ओर से 2024 Jupiter110 के डिजाइन पर काफी काम किया गया है। नए स्‍कूटर में ज्‍यादा बेहतर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल दी गई हैं जो पुराने वर्जन में नहीं मिलती थीं। इसके अलावा पुराने वर्जन का डिजाइन लंबे समय से दिया रहा था लेकिन नए स्‍कूटर का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है जिससे यह युवाओं के साथ ही हर वर्ग के लोगों को काफी ज्‍यादा पसंद आएगा।

फीचर्स (TVS Jupiter110 Old Vs New)

पुराने जुपिटर के मुकाबले में नए जुपिटर 110 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट में काफी बेहतर स्‍कूटर बन गया है। इसमें डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिवटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो पुराने वर्जन में नहीं दिए जाते थे। लेकिन इसे तकनीक तौर पर इतना ज्‍यादा एडवांस नहीं बनाया गया है जिसे किसी भी आयुवर्ग के ग्राहक उपयोग नहीं कर पाएं।

इंजन (TVS Jupiter110 Old Vs New)

पुराने जुपिटर में कंपनी की ओर से 109 सीसी का इंजन दिया जाता था, लेकिन अब इसमें ज्‍यादा बढ़ा इंजन दिया गया है। नए जुपिटर110 में कंपनी ने 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक इंजन दिया गया है जिससे इसे 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। पुराने स्‍कूटर में माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक को भी नहीं दिया गया था, लेकिन अब इसमें इस तकनीक को भी दिया गया है, जिससे जरुरत के समय ज्‍यादा पावर मिलती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!