Wednesday, March 12, 2025

TVS Motor 2025 Sales Report विश्वसनीय दोपहिया वाहन निर्माता है टीवीएस मोटर, TVS iQube, Apache और TVS Raider की बढ़ी सेल्स, जानें खास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : TVS Motor 2025 Sales Report टीवीएस मोटर कंपनी घरेलू बाजार में बाइक और स्कूटर अधिक आकर्षक होने के कारण अच्छी बिक्री कर रही हैं। हाल ही में टीवीएस ने फरवरी 2025 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने सालाना आधार पर ग्रोथ दिखाई है। टीवीएस भारतीय बाजार की एक विश्वसनीय दोपहिया वाहन निर्माता है। चलिए टीवीएस की लेटेस्ट सेल्स पर नजर डालते हैं…

साल-दर-साल 10% की वृद्धि दिखाता है (TVS Motor 2025 Sales Report)

TVS February 2025 Sales डिटेल्स: टीवीएस ने फरवरी 2025 में कुल 403,976 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल फरवरी 2024 में बेची गई कुल 368,424 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 10% की वृद्धि को दिखाता है। वहीं इस दौरान कंपनी ने कुल दोपहिया वाहन सेगमेंट में साल-दर-साल 10% की वृद्धि देखी और बिक्री 391,889 यूनिट्स तक पहुंच गई।

सालाना आधार पर 3% की मामूली वृद्धि (TVS Motor 2025 Sales Report)

जबकि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 3% की मामूली वृद्धि देखी गई, जो फरवरी 2024 में 267,502 यूनिट्स से बढ़कर फरवरी 2025 में 276,072 यूनिट्स तक पहुंच गई। स्कूटर की बिक्री में विशेष रूप से मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला, जो पिछले साल की तुलना में 24% बढ़कर 164,415 यूनिट्स तक पहुंच गया, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 5% बढ़कर 192,960 यूनिट्स तक पहुंच गया।

इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अच्छा प्रदर्शन (TVS Motor 2025 Sales Report)

TVS February 2025 EV Sales डिटेल्स: टीवीएस ने घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। घरेलू बाजार में टीवीएस ने फरवरी 2025 में कुल 24,017 दोपहिया वाहन बेचे, जो फरवरी 2024 में 34% की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.07 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और 1.37 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। इसकी टॉप स्पीड 75 से 82 किमी प्रति घंटा है।

बाजार में पॉपुलर मॉडल बेचती है कंपनी (TVS Motor 2025 Sales Report)

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन, वॉयस असिस्ट एलेक्सा स्किलसेट, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज सहित कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी भारतीय बाजार में कई पॉपुलर मॉडल बेचती है। इसमें जुपिटर 110 स्कूटर भी शामिल है, इसे हाल ही में अपडेट भी किया गया है। वहीं Apache और TVS Raider जैसी पॉपुलर मोटरसाइकिल भी कंपनी घरेलू बाजार में बेच रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles