Credit Card khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) : कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम अठसैनी निवासी एक युवक के खाते से ठगों ने क्रेडिट कार्ड के वार्षिक चार्ज में छूट के नाम पर बीस हजार रुपये उड़ाए लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम अठसैनी निवासी अमित कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पास आईसीआईसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। पीड़ित ने बताया कि उसके फोन पर एक नंबर से वाट्स्पकाल काॅल आई। जिसमें वार्षिक चार्ज छूट के संबन्ध में बात की और उससे कहा कि चार्ज खत्म कर दिया जाएगा। कुछ समय बाद उसी नंबर से समय पर पुनः कॉल आई तथा उसे बताया आपका चार्ज घटाने के लिये बताए गए दिशा-निर्देशो का पालन करना होगा । पीड़ित के फोन पर आरोपी ने आईसीआईसी के नाम से एक एप की एप फाइल भेजी गई तथा फाइल को लोड किया गया। उसके बाद मोबाइल से उसका सम्पर्क खत्म हो गया । इस दौरान उसके खाते से बीस हजार रुपये निकाल गिए गए। बाद में मोबाइल खोलने पर उसे ठगी की जानकारी हो सकी।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Credit Card)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।