Twitter Logo Change: ट्विटर का सीईओ बनने के बाद से ही एलन मस्क कई बदलाव कर चुके हैं। उन्होंने एक और बदलाव किया जिसने सभी यूजर्स को हैरान कर दिया। एलन मस्क ने ट्विटर की पहचान बन चुके ब्लू-बर्ड लोगो को हटा दिया। इसके जगह लोगों को ष्ठशद्दद्ग (डॉगी) की तस्वीर दिखाई देने लगी। पहले तो यूजर्स को लगा कि शायद किसी ने ट्विटर को हैक कर लिया है लेकिन इसके बाद एलन मस्क के एक ट्वीट से तस्वीर साफ हो गई। एलन मस्क के ट्वीट के बाद स्पष्ट हो गया कि ट्विटर का लोगो बदल दिया गया है। इसको लेकर लोग चर्चा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। नए लोगो को लेकर यूजर्स तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
ट्विटर का नया लोगो अब क्या डॉगी होगा ?
एलन मस्क ने ट्वीट कर Doggy (डॉगी) की तस्वीर लगाई। ट्विटर अकाउंट पर भी जहां पहले नीली चिड़िया दिखाई देती थी अब वहां डॉगी नजर आने लगा। इसे देखकर एक बार को तो सभी यूजर्स हैरान रह गए। इसके बाद देर रात करीब 12:20 बजे एलन मस्क ने एक फोटो ट्वीट की। इसमें एक डॉगी नजर आ रहा था। डॉगी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया (ट्विटर का पुराना लोगो) की फोटो है। जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, यह पुरानी फोटो है।
कुछ दिनों पहले दिए थे संकेत
आपको बता दें कि एलन मस्क ने इसके संकेत कुछ दिनों पहले दिए थे। फरवरी में एलन मस्क ने एक फोटो ट्वीट की थी। इस ट्वीट में एक डॉगी सीईओ की कुर्सी पर बैठा था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं।ज्ज् इस ट्वीट में डॉगी के आगे एक पेपर पर उसका नाम फ्लोकी लिखा गया था। इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।