खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले एक आरोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल फोटो से संबंध एक आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए आरोपी ग्राम सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी जावेद उर्फ गहना व मेरठ जनपद के किठौर निवासी नईम हैं।